छत्तीसगढ़

नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम,पुलिस ने 5 IED बरामद कर नष्ट किया

नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम,पुलिस ने 5 IED बरामद कर नष्ट किया

 

कांकेर पुलिस अधीक्षक कांकेर एमआर आहिरे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर जी एन बघेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (आप्स) अमृत कुजूर के पर्यवेक्षण में पुलिस ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने हेतु प्लान्ट किये गए 5 नग ied खोज कर नष्ट करने की सफलता प्राप्त की है ,दिनांक 20.09.20 को थाना परतापुर एवं थाना पखांजूर एवं BSF 157 BN पखांजूर बल एवं डीआरजी पखांजूर का संयुक्त बल पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुए थे थाना परतापुर के ग्राम विक्रम बाज़ार चौक पास टेकरी में पुलिस पार्टी द्वारा किया जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बीडीएस टीम ने 5 नग IED डिटेक्ट किया जो कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने हेतु प्लान्ट किया गया था, जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया। पुलिस बलों के सतर्कता पूर्वक किये गए कार्यवाही ने नक्सलियों की नापाक मनसूबे नाकाम कर दिया है।

Related Articles

Back to top button