अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन, मीडिया कर्मियों पर भी पाबंदी जानिए क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद

कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक का सबसे कड़ा लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया है जिसमें मीडिया कर्मियों को भी नहीं है इजाजत पेट्रोल-डीजल भी आम लोगों को नहीं होगी मुहैया केवल सरकारी कर्मचारियों को ही रहेगी पेट्रोल डीजल डलवाने की अनुमति। रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने लॉकडाउन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार और सख्त होगा लॉकडाउन।हालांकि इसमें मेडिकल इमरजेंसी को ही छूट दी जाएगी। बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों की गाड़ी जब्त की जाएगी। पूरे शहर में बेरिकेटिंग की जाएगी। रायपुर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद अब यहां 21 सितम्बर रात 9 बजे से लॉकडाउन शुरू होगा और 28 सितंबर की रात तक जारी रहेगा। कलेक्टोरेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में आज यह सख्त फैसला लिया गया है।पेट्रोल पंप पर शासकीय एवं इमरजेंसी वाहनों को ही पेट्रोल दी जाएगी। बिना वजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वह इस दौरान मीडियाकर्मियों पर भी कढ़ाई रहेग मीडिया कर्मी वर्क फॉर होम करेंगे अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलने की स्थिति में अपना आई कार्ड लेकर निकलेंगे और कोरोना के निर्देशों का पालन करेंगे अंतरजिला आने जाने पर ई-पास लगेगा। बाहर से आने वाले लोगों के लिए पुलिस/आरटीओ/प्रशासन मदद करेगा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।