हरदी (बेरला) में अज्ञात महिला की नग्न हालत में लाश मिलने से मचा हड़कंप, बलात्कार कर मर्डर करने की आशंका

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- उस वक्त सनसनी फैल गयी जब खेत में अज्ञात महिला की नग्न अवस्था मे लाश मिली । हम बात कर रहे है बेमेतरा जिला के बेरला थाना के अंतर्गत कण्डरका चौकी में आने वाले ग्राम हरदी की जहाँ कुलेश्वर पाटिल के द्वारा बतराही खार में रेवाराम वर्मा के खेत मे यूरिया व पोटास खाद डालने गया था , उनके द्वारा देखा गया कि वही खेत मे ही एक जगह बहुत सारी मक्खियां भिनभिना रही है और बदबू आ रही है तभी कुलेश्वर पाटिल ने अन्य मजदूरों को पास बुला कर देखा तो पता चला कि किसी अज्ञात महिला की लाश पड़आ हुआ है। मौके पर ही कण्डरका चौकी में सूचना दिया गया जिससे पुलिस आ कर लाश की शिनाख्त की गई । फ़ोटो से मिली जानकारी के अनुसार महिला के शरीर मे ब्लाउज को छोड़कर कोई भी वस्त्र नही है इससे बलात्कार की आशंका जताई जा रही है । महिला की उम्र लगभग 40 से 45 के आसपास बताया जा रहा है महिला की किसी भी प्रकार का पहचान नही हो पाया है उनके हाथ मे एक घड़ी, गले मे तुलसी माला व लाल रंग की ब्लाउज पहनी है। इस घटना का किसी भी प्रकार से कोई सुराग नही मिल पाया है व पुलिस के द्वारा भी किसी प्रकार की पुष्टि नही की गई है परंतु मर्डर व बलात्कार की आशंका जताई जा रही है।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651