छत्तीसगढ़

चिल्फीघाटी । बोड़ला विकासखंड के ग्राम बेंदा में शनिवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर


संवाददाता@जीवन यादव

कवर्धा। (सबका संदेश) चिल्फीघाटी । बोड़ला विकासखंड के ग्राम बेंदा में शनिवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कुछ दूर खड़ा बड़ा भाई सदमे में आ कर बेहोश हो गया जिसे डायल 112 की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी में भर्ती कराकर इलाज किया गया जहां उसे कुछ देर बाद होश आने पर छुट्टी दे दी गई
मिली जानकारी के चिल्फी से 5 किलोमीटर दूर ग्राम बेंदा में एक युवक जिसका नाम गजेंद्र कुमार पिता हीदलसिंह उम्र 20 वर्ष जाति बैगा जो कि गांव से कुछ दुरी गाय चराने गया हुआ था उसी समय तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही थी और इसी बीच 1:10 पर बादल के तेज गरजने से बारिश से बचने एक पेड़ के नीचे आ गया और इसी बीच तेज बारिश व गर्जन के चलते अकाशीय बिजली उस युवक पर गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गईवही कुछ दूरी पर खड़ा उसका बड़ा भाई दिनेश कुमार पिता हीदलसिंह उम्र 30 वर्ष जाति बैगा इस हादसे को देखकर सपने में आ कर बेहोश हो गया लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की जवानों ने उस बेहोश युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी में लाया गया जहां होश आने पर उसे तुरंत घर छोड़ा गया समाचार लिखें जाने तक शव को परिजन घर पर रखें हुये थे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि हरे पेड़ को क्षतिग्रस्त करते हुए अपना निशान छोड़ गया

Related Articles

Back to top button