छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- शिक्षकों के लिए वेबिनार का आयोजन – एक नवाचारी पहल
बेमेतरा जिला ऑनलाइन वर्चुअल क्लास का अभिनव प्रयास
ऑनलाइन से सीखेंगे अब बच्चों के साथ शिक्षक भी |
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में पढई तुंहर दुवार के तहत बच्चों को विगत पांच माह से ऑनलाइन पढाया जा रहा है | स्कूल बंद है कब खुलेगी यह भी पता नहीं ऐसे में अब पढाई के साथ साथ अब बच्चों के मूल्यांकन पर भी बात होने लगी है | बच्चे और शिक्षक में तालमेल बैठने से शिक्षक अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने की कोशिश में लगे है | ऑनलाइन कक्षा संचालन में कई कठिनाई होती रही है | नेटवर्क की समस्या के कारण बच्चे लगातार शिक्षक की बातों को सुन नहीं पाते ऐसे में बच्चों को कितना समझ आया है इसका आकलन करना आसन नहीं है | बड़ी चुनौती यह भी है की शिक्षक कम समय में अपनी बातों को प्रभावशाली ढंग से बच्चों तक कैसे पहुचायें | वैसे में बेमेतरा जिला में नवाचारी पहल करते हुए ऑनलाइन पद्धति का उपयोग शिक्षकों के प्रदर्शन विकास की कार्ययोजना बनाई गई है | शिक्षकों के प्रदर्शन को अधिक प्रभावशाली बनाने एस.सी.ई.आर.टी. के साथ मिलकर जिला के शिक्षक विगत पांच माह से काम कर रहे है | जिसमे एस.सी.ई.आर.टी. के जिला प्रभारी के.के.शुक्ला के मार्गदर्शन में ऑनलाइन जिला प्रभारी विकेश कुमार के साथ अकादमिक सपोर्ट के लिए सुनील झा काम कर रहे थे | जिसमे 35 शिक्षकों का समूह इस बात पर काम कर रहा था कि ऑनलाइन कक्षा में बच्चों को सीखने के बेहतर मौका क्या हो |
इसीक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में रविवार 20 सितम्बर को अवधारणा मानचित्र का कक्षा में अनुप्रयोग विषय पर हाई हायरसेकण्ड्री स्तर के शिक्षक व् बच्चों के लिए वेबिनार आयोजित किया गया है | प्रतिभागी शिक्षक व बच्चे दोपहर 11 बजे से सी जी स्कूल पोर्टल लिंक https://cgschool.in/OnlineClass.aspx?classid=3284679 के माध्यम से सीधे जुड़ सकते है | अपनी उपस्थिति के लिए शिक्षकों और छात्रों को सी जी स्कूल पोर्टल लिंक से जुड़ना आवश्यक होगा | वेबिनार में एस.सी.ई.आर.टी. की विशेषज्ञ आर हिरानी शिक्षकों व् बच्चों को अपने पाठ सामग्री को सरल तरीके से तैयार करने प्रस्तुतीकरण देंगी | शिक्षकों के इस नवाचारी कार्यक्रम को शिक्षक समुदाय ने स्वागत किया है | इससे शिक्षक और छात्र दोनों को एक ही मंच पर सीखने का अवसर मिलेगा | जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे सभी शिक्षक व बच्चों के लिए उपयोगी बताते हुए इसका लाभ लेने की अपील किया है |
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651