लोक निर्माण एवं लघु वेतन कर्मचारियों ने मिलकर किया भगवान विश्वकर्मा का विसर्जन

कोंडागांव। दिनांक 18/09/2020 को लोक निर्माण विभाग एवं छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के द्वारा पूजा पाठ कर धूमधाम और उत्साह के साथ श्री श्री भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को जोंधरापदर नदी में आरती कर विसर्जन किया गया। विसर्जन में उपस्थित भक्तगण केआर नाग, लीलाधर आचार्य, रामरूद पटेल, डीएन पांडे, दामोदर मंडावी, ईश्वर देवांगन, चमन लाल वर्मा जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ, बलराम निषाद छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, गोवर्धन लाकड़ा उपाध्यक्ष , रायसिंह यादव कार्यकारी अध्यक्ष, जयसिंह मरापी कोषाध्यक्ष, कमल सिंह ठाकुर सचिव, विनोद नेताम प्रचार सचिव, मुकेश दास, बलदेव, गंगाराम ,शेख लाल, बंसी , फूल सिंह, कुनाल वर्मा, नितेश मरकाम, रोशन दास, छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी सभी सदस्य उपस्थित थे।
http://sabkasandesh.com/archives/77090
http://sabkasandesh.com/archives/76993
http://sabkasandesh.com/archives/76951