छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक अवधेश चंदेल जी के नेर्तृत्व में भाजपा बेरला,भीभौरी मंडल में मनाया जा रहा है सेवासप्ताह

 

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देशभर में सेवा सप्ताह भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अगुवाई में मनाया जा रहा है।इसी कड़ी में बेमेतरा विधानसभा के बेरला, मण्डल क्षेत्र में भी लगातार गररीबो को फल वितरण, चश्मा वितरण व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।गौरतलब हो कि स्वच्छता अभियान की मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है।इस मकसद को लेकर कई विविध कार्यक्रम बेरला मण्डल क्षेत्र में लगातार आयोजित हो रहा है।जिसका नेतृत्व स्वयं पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल कर रहे है।विगत दिनों बेरला ब्लॉक के ग्राम देवरबीजा, सोढ़, सिंवार, भाठासोरही, बिरोदा, लेंजवारा, सूरहोली, कुसमी, टक्सिवा, रेवे, परपोड़ा, में इसी क्रम में आयोजन हुआ है।जिसमे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को यादगार बनाने जरूरतमंदों को मौसमी फल प्रदान किया गया एवं स्वच्छता स्वरूप चिन्ह के रूप में चश्मा प्रदान कर स्वच्छता अभियान के महत्व को बताया गया।।
सर्वप्रथम 17 सिंतम्बर को सुबह 10 बजे देवरबीजा प्राचीन सीता देवी मंदिर अंदर बाहर पूरा परिसर स्वच्छता अभियान चलाया उनके बाद देवरबीजा हॉस्पिटल में वृक्षारोपण फिर देवरबीजा शारदा मंदिर सफाई तालाब के पास वृक्षारोपण इनके बाद गरीब बस्तियों में फल वितरण किया।
इनके बाद गए बेमेतरा वहाँ बेमेतरा वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग से ही मा नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के सुभावसर पर केक कटवाया गया व सभी बुजुर्ग को खिलाया गया व सभी को फल दिया गया।।
ततपश्चात सोढ व सिंवार में 16 सिंतम्बर को जिस भी माता बहन भाई बहिनी के आंख में परेशानी था जिन्हें चश्मा के जरूरत है उनके आंख के चेकअप कराए इनके बाद नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिन शुभावसर पर 70 से 80 पावर चश्मा 17 सिंतम्बर को उन माताओ बहनों को सोढ,सिंवार,भाठा सोरहि,परपोड़ा में उनके पवार के हिसाब से चश्मा वितरण मा अवधेश चंदेल जी के हाथों किया गया।

 

I
इसके पश्चात
अंत मे अपने गृह ग्राम रेवे में बूथ अध्यक्ष ग्राम के समस्त कार्यकर्ता बंधु के साथ खेल मैदान के पास बच्चो के छाय के नीचे बैठने के लिए छाया दार वृक्ष लगाया गया। कार्यक्रम में
मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,महामंत्री डोमेन्द्र सिंह राजपूत,वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी व मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत सोढ :- कमल नारायण पांडे,कन्हिया वर्मा,नरोत्तम वर्मा,ओमप्रकाश पांडे,पूना बाई, निर्मला बाई, हंसा बाई
भाठासोरहि :-नरोत्तम,सुरेश यादव,रामकुमार ,परेटन,रामावतार,रोहित,
सिंवार :-गणेश राजपूत,सरपंच सनत लहरे,लेखराम,घनश्याम,शत्रोहन,बिशेसर,खेदू राम,गौरी बाई, अवध राम,सीता बाई, सनत कुमार
रेवे:- प्रकाश राजपूत,कामदेव सिन्हा,राजू सिन्हा, केदार सिन्हा, किशन इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।
इनके अलग मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा अपने गांव में फल वितरण,स्वच्छ्ता, वृक्षारोपण करके मनाया मोदी जी के जन्मदिन इस दौरान
जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू लेंजवारा में फल वितरण की ,सुरहोली में मंडल मंत्री प्रमिला वर्मा द्वारा गरीबो को फलवितरण किया गया,मंडल उपाध्यक्ष किशुन साहू द्वारा बिरोदा में,मंडल उपाध्यक्ष बिमला कुर्रे के द्वारा टकसींव में मंडल मंत्री नारायण पटेल के द्वारा ताकम में स्वछता अभियान व वृक्षारोपण किया।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button