छत्तीसगढ़
गाँव में पसरा गंदगी पंचायत नहीं दे रहा ध्यान पानी निकासी कि नहीं है व्यवस्था
संवाददाता:-भूपेन्द्र साहू
:-गाँव में पसरा गंदगी पंचायत नहीं दे रहा ध्यान पानी निकासी कि नहीं है व्यवस्था
विवो:-कोटा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्लिबंद में चारों तरफ़ गंदगी पसरा हुआ है हैण्ड पम्प से निकलने वाले पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण गली तथा सड़क में पानी बहने के कारण गंदगी फैला हुआ जहाँ सरकार एक ओर स्वक्षता अभियान चला रहा वहीं ग्राम पंचायत बिल्लिबंद इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे गाँव में अनेक बीमारी फैलने का असंका बना हुआ है। जहाँ एक ओर सारा विश्व कोरोना से लड़ रहा है ,ऐसे में ग्राम पंचायत को अपने ग्राम में समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए ,एक दो ट्रिप मुरुम डाल कर अपना पल्ला झाड़ लेता है तथा पी डव्लू डी पर निर्भर रहना ठीक नहीं है ,क्योंकि ग्राम अपना है।
भूपेंद्र साहू कि रिपोर्ट कोटा बिलासपुर