केरोना की जंग में अहम भूमिका निभा रहे 108 के कर्मचारियों को शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देना चाहिये
केशकाल। केशकाल सहित संपूर्ण छ.ग. राज्य के विभिन्न स्थानों में शासकीय वाहन 108 में जन सेवा करने वाले कर्मचारियों को इस कोरोना संक्रमित विषम काल में अपने जान का परवाह न करते हुये कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों को अपने-अपने सेंटर से कोविड जिला अस्पताल तक पहॅुचाने के साथ अपने-अपने क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र में अप्रीय घटनाओं में गंभीर मरीजों को पहॅुचविहीन क्षेत्र तक 108 से पहॅुचकर गंभीर मरीजों को अपने-अपने सेंटरों में सुरक्षित लाकर उनका जान बचाने में निरंतर जन सेवा कर रहे है। ऐसी जन सेवा करने वाले निम्न वर्ग के कर्मचारियों के सेवा को शासन भी ध्यान देते हुये जन सेवा से कोरोना के जंग में अपना कर्म भूमि में डट कर के कार्य करने वाले कर्मचारियों को शासन द्वारा उनके सेवा योगदान को देखते हुये कम से कम उनके हौसला बनाये रखने के लिये शासन स्तर से उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करना चाहिये उपरोक्त विचार क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
http://sabkasandesh.com/archives/76915
http://sabkasandesh.com/archives/76910