
कोंडागांव/पीपरा। फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदली के मुंडापारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ गांव के ही दो नाबालिग बालिका ने एक साथ एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। जहां गांव की दो नाबालिक बालिकाओ ने एक साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, आत्महत्या की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया । मामले में जानकारी देते हुए फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि गुरुवार सुबह हमें सूचना मिली कि छिंदली ग्राम पंचायत के मुंडापारा में दो नाबालिग बालिका ने घर से कुछ दूर खेत मे लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलते ही हमारे द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा पश्चात दोनों बालिका के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया। और पोस्मार्टम पश्चात दोनों शवों को उनके परिजनों को सुपुर्त किया गया । फिलहाल उक्त आत्महत्या के कारण की पुष्टि नही हो पाई हैं जांच चल रही है । थाने में मर्ग कायम कर घटना विवेचना की जा रही है।