खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं ग्राम गिरधारी कांपा के अंजली
खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं ग्राम गिरधारी कांपा के अंजली
ध्यान दें:
ग्राम गिरधारी कांपा कुंडा कबीरधाम जिले की 11वी कक्षा आर्ट में पढ़ने वाली छात्रा कु.अंजली विश्वकर्मा पिता प्रभात विश्वकर्मा माता गीता विश्वकर्मा की बड़ी बेटी अपनी सहेलियों के संग रूमाल में कड़ाई कर रही हैं, और पैर दान कि डिजाइन बनाते हैं, और पुराने चुडीयो से ब्रेस्लेट बनाते हैं, कोरोना कि महामारी के चलते सभी स्कूल बंद है,इसी लिये घर पर, अंजली विश्वकर्मा की सभी सहेलियां साथ मिलकर बनाते हैं।
खुशबू विश्वकर्मा,तनू विश्वकर्मा,श्वेता विश्वकर्मा,संजना विश्वकर्मा,किरन विश्वकर्मा,दिव्या विश्वकर्मा जागृति चंद्राकर,अंजू सोनवानी,रितू पाटले,गजरा भास्कर,इंद्रानी यादव, सभी सहेलियां अपने घर में खाली समय का सदुपयोग कर रहे हैं। इन सभी की कला गुरु श्रीमती सुरेश विश्वकर्मा इन सभी की कला देख कर तिनका-तिनका राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड्स विजेता बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार ने आज विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर सभी को 200,200रूपये प्रोसाहन राशि के रूप में दिया, और बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा पुजा किये खिर पुड़ी कि प्रसाद पुरे मोहल्ले में बाटे ,ग्राम गिरधारी कांपा के सरपंच श्रीमती रिना बाई भास्कर भी सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।