छत्तीसगढ़

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना के संकट के दौर में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 162 सेलून, छोबी, जुता-चप्पल विक्रेताओं को 8 लाख रूपए का चेक वितरण किया

मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना के संकट के दौर में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 162 सेलून, छोबी, जुता-चप्पल विक्रेताओं को 8 लाख रूपए का चेक वितरण किया

मंत्री श्री अकबर द्वारा अब तक 544 लोगों को 27 लाख रूपए से अधिक राशि चेक वितरण कर पहुंचाई सीधी मदद

कवर्धा, 17 सितम्बर 2020। वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज गुरूवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाते हुए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 162 छोटे व्यवसायियों को 8 लाख 10 हजार रूप्ए का चेक वितरण किया। उन्होने अपने स्वेच्छा अनुदान मद से प्रभावित छोटे व्यपारियों एवं परिवारों को मदद पहुंचाई है। इनमें 75 सेलून संचालक, 26 जुता-चप्पल विक्रेता 30 छोबी शामिल है। इसके अलावा 31 मुंशी भी शामिल है। इन सभी को पांच-पांच हजार रूपए को चेक भेंट कर आर्थिक मदद की गई है। कोरोना संकट के इस दौर में मंत्री श्री अकबर द्वारा अपने स्वेच्छा अनुदान मद से अब तक अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र तथा कवर्धा नगर पालिका के जरूरतमंद 544 लोगों को 27 लाख रूपए से अधिक राशि का वितरण कर मदद पहुंचाई गई है। इस अवसर पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्रीमती गंगोत्री योगी, एवं कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री केएल धु्रव, वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के, विशेष रूप से उपस्थित थे।
वन, परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने चेक वितरण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाने के लिए अनेक पहल और विशेष उपाय किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के किसानों, गरीब मजदूरों सहित अंतिम छोर के व्यक्ति को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर व्यापारियों में आत्मविश्वास तभी आता है, जब उनके पास खेती-बाड़ी और कारोबार अथवा व्यापार शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे हो। इस संकट के दौर में सेलून संचालकों, जुता-चप्पल फूटकर विक्रेताओं के लिए यह मदद उनके लिए एक संजीवनी की तरह काम करेगा। उनके जीवन को एक नई दशा और दिशा देगी।
इस अवसर पर नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि वन मंत्री श्री अकबर द्वारा कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आर्थिक मदद पहुंचाई जा है। मंत्री श्री अकबर द्वारा अब तक तीन अलग-अलग चरणों में कुल 544 छोटे-फूटकर व्यपारियों एवं ई-रिक्शा चालक, पथ विक्रेतओं की पीड़ा समझते हुए 27 लाख से अधिक की राशि का चेक अपने स्वेच्छा अनुदान मद से वितरण कर चुके है। इससे हितग्राहियों तथा जरूरतमंद लोगों को अपने जीवन-यापन में बड़ी सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button