छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जनसेवा के लिए कार्य करना मेरा परम कत्र्तव्य है-भाजपा प्रत्याशी बघेल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। व्यापारी संघ द्वारा आयोजित बैठक में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगो के निरंतर मिल रहे सहयोग का मैं आभारी हूँ। आप सभी का आशीर्वाद सदैव इसी तरह मुझे मिलता रहे, जनसेवा के लिए कार्य करना मेरा परम कर्तव्य है, मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि मैं सभी का सहयोग पूर्ण रूप से कर सकूं।
इस बैठक में प्रमुख रूप से श्री जसविंदर सिंह, भरत भोमानी, सत्येंद्रर गुप्ता, दिनेश सहित अन्य व्यापारी बंधू उपस्थित थे।