प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पूर्व भाजपा मंडल कुंडा ने स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया
।। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पूर्व भाजपा मंडल कुंडा ने स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
एशिया महाद्वीप के साथ-साथ विश्व के अनेकों देशों में आदर्श प्रधानमंत्री के रूप में जाने ,जाने वाले नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में तन मन धन से जोर शोर से मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष 17 सितंबर को बहुतायत देशों में लोकप्रियता के नाम से प्रसिद्ध प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को देश के समस्त भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न तरीकों से मना रहे हैं।
जिसमें 14 सितंबर को रक्तदान क्रमशः स्वच्छता अभियान , फल वितरण, कृत्रिम अंगों का वितरण आदि प्रकार से जन सहयोग करते हुए मना रहे हैं। हालांकि कोविड-19 कोरोनावायरस के मद्देनजर समस्त कार्यकर्ताओं को असुविधा हो रही है फिर भी सैनिटाइजर,मास्क एवं समाजिक दूरी का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी मंडल कुंडा के सदस्यों ने मंडल कुंडा अंतर्गत दामापुर बाजार के चौक चौराहों को साफ सफाई कर शिवगंगा के नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध मेला स्थल की वृहद साफ सफाई कर दामापुर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
जिसमें जनपद पंचायत पंडरिया प्रतिनिधि सेवाराम कुर्रे मंडल कुंडा अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, महामंत्री द्वय कृष्णा चंद्राकर एवं महेश्वर साहू ,
महिला मोर्चा से श्रीमती दुर्गा दृतलहरे एवं इस कार्यक्रम के दामापुर प्रभारी किसान युवा नेता यशवंत चंद्राकर के देखरेख में कार्य संम्पन्न हुआ जिसमें महेंद्र दृतलहरे, संतोष धुर्वे, दुर्गेश यादव रामनिहोरा सिनरौल, जगदीश साहू के साथ ही साथ मंडल कुंडा के संचालक पुरुषोत्तम निर्मलकर आदि लोगों ने स्वच्छता कार्यक्रम में तन मन धन से कार्य कर नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए स्वक्षता पखवाड़े की सजगता पूर्वक यह कार्य सभी लोगो की उपस्थित में रहकर जनसामान्य को स्वच्छता के प्रति सजग एवं सचेत किया ।।