एसीसी प्रबंधन द्वारा सामुदायिक शौचालय का किया शुभारंभ

भिलाई । एक अच्छे वातावरण की कल्पना बिना स्वच्छता के एक मिथ्या मात्र है। इसी मानसिकता को संज्ञान में लेते हुए एसीसी प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा निर्देश में घासीदास नगर स्थित सामुदायिक शौचालय का जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। जिसका उद्घाटन एसीसी मानव संसाधन प्रमुख प्रकाश सरकार एवं घासीदास नगर वार्ड 23 पार्षद उषा शर्मा द्वारा किया गया।
यह शौचालय पूर्व के दिनों में जर्जर स्थति को पहुंच चूका था।
जिसकी वजह से इसका उपयोग नहीं हो रहा था और वार्ड वासियों को भी शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। जिसका निदान एसीसी ट्रस्ट द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम एसीसी ट्रस्ट मैनेजर संजय चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में एसीसी के नायडू, वार्डवासी बीबी शर्मा जी एवं समस्त अन्य वार्ड वासी मुख्य रूप से मौजूद रहे। एसीसी के इस कार्य को समस्त वार्डवासियों के द्वारा जमकर सराहा गया।