छत्तीसगढ़

नगर पालिका अध्यक्ष ने समूह की महिलाओं को सौपी चॉबी

कलेक्टर ने नगर पालिका को दिये 3 ई-रिक्शा
नगर पालिका अध्यक्ष ने समूह की महिलाओं को सौपी चॉबी
नारायणपुर 16 सितम्बर 2020-कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने हेतु जिला खनिज निधि से नगर पालिका परिषद को 3 नये ई-रिक्शा प्रदान किया है। आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने इन 3 नये ई-रिक्शा की चॉबी एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं को सौंपी और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, पार्षद श्री अमित भद्र सहित नगर पालिक के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 
बता दें कि कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने बीते दिनों नगर पालिका क्षेत्र के एसएलआरएम सेंटर (बखरूपारा और कुम्हारपारा) का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने सेंटर की गतिविधियों एवं संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली और सेंटर में कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं से ली थी। कलेक्टर ने समूह की महिलाओं से काम के दौरान आनी वाली दिक्कतों के बारे में भी पूछा था। महिलाओं ने बताया कि कचरा उठाने के लिए वाहन की कमी है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने 3 ई-रिक्शा प्रदान करने की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button