छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने चिकित्सकों को आपसी समन्वय से कार्य करने के दिए निर्देश

संवाददाता: चंद्रसेन पटास्कर

*कलेक्टर ने चिकित्सकों को आपसी समन्वय से कार्य करने के दिए निर्देश*

*कोविड-19 संक्रमण के उपचार, बचाव एवं सुरक्षा उपायों के लिए बैठक आयोजित*

*मरवाही विकासखण्ड के डी एवी स्कूल और एकलव्य में 100-100 बैड तैयार करने के लिए दिये निर्देश*

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ कलेक्टर श्री डोमनसिंह ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के संदर्भ में आयोजित बैठक में लोगों की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर भी कोरोना मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में वर्तमान में कोरोना मरीजों की जानकारी लेते हुए उपलब्ध बेड की संख्या की जानकारी ली । उन्होंने मरवाही विकासखण्ड में डीएवी स्कूल और एकलव्य में सौ-सौ बैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए मरीजों को तहसील स्तर पर ही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे सामान्य मरीजों का तहसील स्तर पर ही उपचार कराया जा सके और गंभीर मरीजों को ही जिला चिकित्सालय लाने की आवश्यकता पड़े। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिये लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। उन्होंने डॉक्टरों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए जिससे आपस में मिलकर समस्याओं का समाधान किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के उचित इलाज एवं जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में डाॅक्टरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी चिकित्सकों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा।
कलेक्टर ने आवश्यकतानुसार डीएमएफ, रेडक्रॉस और जीवनदीप समिति से भी राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण तथा इसके कारण उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेज गति से बढ़ रहा है उसे देखते हुए हमे अत्यंत सतर्क रहने तथा जरूरी उपाय करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजीत बसंत,सीएमएचओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button