केशकाल 5 दिनों के तालाबंदी के सुखद परिणाम, नये संक्रमितो की संख्या में आई कमी
केशकाल। केशकाल में नगरवासियों द्वारा लगाये गये 5 दिवसीय व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तालाबंदी का सुखद परिणांम देखने को मिला और मंगलवार को किये गये जांच में एक भी नगरवासी को कोरोना पाज़िटिव नहीं पाया गया। इसके पूर्व सोमवार को मात्र एक ब्यक्ति ही पाज़िटिव पाया गया था। दो दिनों में आये जांच रिपोर्ट में संक्रमितो की कमी को देखते हुए केशकाल में अब कोरोना संक्रमंण पर अंकुश लग जाने की उम्मीद की जा रही है। वहीं समीप के ग्राम चिखलाडिह में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट किया गया। लगभग 150 ग्रामवासी का टेस्ट करने पर 3 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। गांव के लगभग आधे लोगों का जांच एक दिन में संभव हो पाया बाकी लोगों का जांच बच गया है। गांव में अभी दहशत का माहौल है और गांव वाले सभी का जांच करवाकर आश्वस्त हो जाना चाह रहे हैं। गांव में पीतर भोज के चलते एक ही दिन 7 लोग कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव वालों ने अपने सम्पूर्ण ग्राम में तालाबंदी का फैसला लिया। मंगलवार को भी जो 3 लोग संक्रमित पाये गये उनका भी कारण पीतर भोज ही माना जा रहा है। 5 दिवसीय तालाबंदी से केशकाल में कोरोना के कहर पर अंकुश लगाने में कामयाब होने वाले केशकाल वासियों के लिए आने वाला कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि मंगलवार से फिर सभी दूकान खुल गया है और लोगों की आवाजाही संपर्क शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में कोरोना जांच रिपोर्ट कैसी आती है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी। ब्लाक मेडिकल आफिसर डा डीके बिसेन ने सुझाव दिया है कि जिन दूकानदारो और व्यापारियों के पास बाहर से काम करने वाले कर्मचारी मजदूर हमाल आते जाते हैं वो खुद अपना जांच करवाते हुते आने वाले सभी कर्मचारी का भी जांच जरूर करवा लें। नगरपंचायत केशकाल के व्यापारी दूकानदार जनप्रतिनिधि पत्रकार समाज प्रमुख जिस तरह से अपने जागरुकता की मिशाल पेश करते 5 दिवसीय तालाबंदी को बना चुके हैं उससे यह आशा बंधने और बढ़ने लगी है की केशकाल नगर के सांथ सांथ पूरे ग्रामींण क्षेत्र को भी कोरोना से मुक्ति दिलाने में सबका समन्वित प्रयास सफल होगा।
http://sabkasandesh.com/archives/76573
http://sabkasandesh.com/archives/76570
http://sabkasandesh.com/archives/76567