वन विभाग द्वारा 7 फीट की अजगर सांप को पकड़कर केशकाल घाटी नाले में छोड़ा

केशकाल। वनमंडल केशकाल अंतर्गत व विकास खण्ड केशकाल के ग्राम बेडमा के खेत में एक लंबे चौड़े अजगर सांप से बेडमा ग्रामीणों में दहशत व्याप्त रहा। वर्षा पानी से यह अजगर साॅप दुर जंगल नाले से यहां पहॅॅुचा था। जिससे बेडमा ग्रामीणों में डर व दहशत व्याप्त रहे। धम्मशील गणवीर डीएफओ वनमंडल केशकाल को विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनमंडलाधिकारी द्वारा अपने स्टाॅफ को घटना स्थल बेडमा भेजने के साथ खेत में रहे उस अजगर सांप को फारेस्ट स्टाॅफ द्वारा पकडकर सर्वाकार घाटी केशकाल नाला में सुरक्षित छोडा गया है। पकडा हुआ अजगर की लंबाई 7 फीट बताई जा रही है। धम्मशील गणवीर डीएफओ सूत्रों से जैसे ही सूचना मिला सूचना के तहत दिनांक 14 सितम्बर 2020 को स्टाॅफ को बेडमा भेजकर खेत से 7 फिट लंबाई अजगर को पकडकर सुरक्षित केशकाल घाटी के नाला जंगल में छोडा गया है।
http://sabkasandesh.com/archives/76573
http://sabkasandesh.com/archives/76567
http://sabkasandesh.com/archives/76570