कोयले का अवैध परिवहन, चेकिंग में तीन ट्रक पकड़ाए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/03/logo1-Copy-1.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- बोड़ला मे चेकिगं के दौरान शुक्रवार को कोयले के अवैध परिवहन मे लगे तीन ट्रक पकड़ाए है। इन ट्रकों में भरा कोयला बिलासपुर और रायगढ़ से लाया जा रहा था, लेकिन परिवहन संबंधी दस्तावेज चालकों के पास नहीं था। इस पर खनिज विभाग ने कोयले से भरे ट्रकों को पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़े करा दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक आरजे 36 जीए 3118 पीबी 11 सीपी 6810 में कोयला भरा था। ये तीनों ट्रक बिलासपुर और रायगढ़ से कोयला भरकर ला रहे थे। इसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर और छतरपुर में खाली करना था। मुखबिर की सूचना पर खनिज विभाग की टीम ने बोड़ला में नाकेबंदी की। तीनों ट्रकों को रूकवाकर पूछताछ की गई। चालकों ने कोयला परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं दिखाए, जिसके चलते ट्रकों को हिरासत में ले लिया गया।
कोर्ट से छूटेगा वाहन
खनिज निरीक्षक खिलावन कुलाय बताते है ट्रकों के साथ चालकों को भी हिरासत में लिया गया है। संबंधित वाहन मालिकों कों सूचना भेजी गई है। अब मामला कोर्ट में पेश किया जाएगा, वहीं से वाहन छूटेगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117