छत्तीसगढ़
हम वार्ड नं 23 और 24 के वासी पिछले कई महीनों से परेशान है

हम वार्ड नं 23 और 24 के वासी पिछले कई महीनों से परेशान है यहाँ सामने में गार्डन है जिसमे सरारती तत्व के लड़के अनेक प्रकार के नशीली चीजों का सेवन करते है
उंसके बाद लड़ाई और गंदी गाली का उपयोग करते है जिसे यहाँ परिवार के लोग बहूत परेसान है महिला लोगो का रात में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है यहाँ चौकी बनी है जो सिर्फ दिखावे के लिये है एक पुलिस वाले रहते है जो समय मे आते है और ड्यूटी कर के चले जाते है उंसके बाद यहाँ रहना दुर्बर हो गया है जिसकी शिकायत आज कवर्धा पुलिस चौकी में वार्ड नं 23 और 24 के मौहोल की महिला और हम सब ने मिल के की इसे पहले कोई बड़ी घटना न हो जाये निवेदन है कि जल्द से जल्द पुलिस विभाग इस पर कार्यवाही करें ये निवेदन ले के गये थे ।