छत्तीसगढ़

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैगमार्च, चौक चौराहों पर रुककर लोगों को किया सम्बोधित

 

संवाददाता: चंद्रसेन पटासकर

जिला: गौरेला पेंड्रा मरवाही/छत्तीसगढ़

** जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैगमार्च, चौक चौराहों पर रुककर लोगों को किया सम्बोधित**

:- प्रदेश में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही भी इससे अछूता नही रह गया है। संक्रमितों का आंकड़ा 296 तक पहुंच गया और 02 कि मृत्यु भी हो गई है। इस महामारी ने कोरोना वेरियर्स को भी अपने चपेट में ले लिया है। उसके बाद भी प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर आमजनों की सुरक्षा में लगे हुए है। इसी तारतम्य में जिले के कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस कप्तान श्री सूरज सिंह परिहारआज नगर पंचायत गौरेला पेण्ड्रा के शहरी इलाकों में अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि “अब आत्म अनुशासन का परिचय देना है और देखना है कि अब हममें से कोई भी कोरोना से संक्रमित न तो खुद होवे, न और किसी को संक्रमित होने देवे और ये सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कोरोना की कोई वैक्सीन नही है, शासन के कोरोना से बचाव के सभी निर्देश महत्वपूर्ण है इसे बिल्कुल नजर अंदाज ना करे।”

Related Articles

Back to top button