केशकाल के पत्रकारों द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव की दी जा रही समझाइस
केशकाल। केशकाल के पत्रकारों ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचने बचाने के लिए चल रहे मुहिम में अपनी सक्रिय भागीदारी अदा करते लाकडाउन के पांचवें दिवस भी जनचेतना यात्रा निकालकर नगर भ्रमंण करके लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की समझाईश दिया। प्रतिदिन की भांति सोमवार को सुबह 11 बजे सभी पत्रकार बस स्टैंण्ड में एकत्रित होकर अपनी अपनी बाईक से नगर भ्रमंण पर निकले। इस दरम्यान नगर में ज़हां पर भी बगैर मास्क के जो भी दिखे उन्हे मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, साबुन से हांथ धोकर सेनेटाइजर उपयोग करने के बारे में समझाया। इस दरम्यान जिला सहकारी बैंक के सामने गांव से पंहुचे हुए किसानों को भी कोरोना संक्रमंण से बचाव के बारे में उनके ही शब्द शैली से समझाया गया और बैंक मैनेजर से मिल आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया गया। पत्रकारों के नगर भ्रमण के समय नगर की समस्त दूकानें बंद देखने को मिली। केशकाल नगर के व्यपारियो ने कोरोना को लेकर जिस जागरूकता और उदारता का मिशाल पेश किया उसकी पत्रकारों ने तथा समाज के सभी वर्ग के लोग दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं। नगर वासियों के लिए स्वप्रेरंणा से लगाये गये लाकडाउन का पांचवें दिवस सुखद परिणाम देखने को मिला और पांचवें दिवस जांच में एक मात्र ब्यक्ति ही कोरोना पाज़िटिव पाया गया। ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ डीके बिसेन ने इसी सिलसिले में यह जानकारी दिया कि रविवार को जिस चिखलाडिह गांव में 7 कोरोना संक्रमित पाये ग्रे थे वंहा मंगलवार को कोरोना टेस्ट करने विशेष कैंप लगाया जा रहा।
http://sabkasandesh.com/archives/76482
http://sabkasandesh.com/archives/76479