छत्तीसगढ़

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गौरेला ने किया NEET विद्यार्थियों को माक्स का वितरण*

*विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गौरेला ने किया NEET विद्यार्थियों को माक्स का वितरण*

गौरेला-: विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की गौरेला नगर इकाई के द्वारा NEET विद्यार्थियों को माक्स एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया। गौरतलब है कि NEET परीक्षा के लिए गौरेला में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमे दूर दूर से विद्यार्थी परीक्षा देने आए थे। विश्व हिंदू परिषद के जिलासहमंत्री अमन दुबे ने बताया कि “नगर में आए लोग सुरक्षित तथा सफलतापूर्वक परिक्षा दे सके इसलिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के नगर ईकाई ने यह निर्णय लिया कि हम मिलकर सभी को सहजता से माक्स और सेनेटाइजर उपलब्ध कराएंगे।”
इस अवसर पर जिला सहसंयोजक आयुष पांडेय नगर ईकाई से उपाध्यक्ष दिपांशु अग्रवाल, नगर संयोजक प्रखर नामदेव,नगर गौरक्षा प्रमुख सौरभ शर्मा आकाश विश्वास उपस्थित थे। सभी कार्यक्रम जिला अध्यक्ष राजेश जालान जी के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button