देश दुनिया

अब हो जाइए सावधान, क्‍योंकि इनकम टैक्‍स टीम की आप पर है नजर

सबका संदेश न्यूज दिल्ली- अगर आप सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि पर घूमने, शादी तथा पार्टियों आदि के फोटो शेयर करते हैं तो सतर्क हो जाइए, क्‍योंकि सरकार एक अप्रैल से आपके इन अकाउंट्स पर नजर रखने जा रही है.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार सोशल मीडिया के जरिए यह पता लगाएगी कि आपने आयकर रिटर्न में जो जानकारी दी है,  उससे अलग  कहीं और खर्च तो नहीं किया है. इसका मतलब है कि यदि आपने कोई महंगी पार्टी या विदेश यात्रा के फोटो को अपने अकाउंट पर शेयर किए हैं, लेकिन आइटी रिटर्न में जानकारी नहीं है तो इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के अफसर छापे की कार्रवाई कर सकते हैं.

इनकम टैक्‍स अफसर करेंगे बिग डेटा एनालिटिक्‍स का यूज

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट टैक्स चोरी पर रोक लगाने के लिए बिग डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करने जा रहा है. इससे टैक्‍सपेयर्स के खर्चों  के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फोटो और वीडियो का भी विश्लेषण किया जाएगा. यदि टैक्‍सपेयर्स ने सोशल मीडिया पर विदेश घूमने का फोटो डाला है,  तो इससे उसके खर्च का अंदाजा मिल जाएगा.

यदि ये उसकी घोषित इनकम से मेल नहीं खाता है तो टैक्स अधिकारी को इसकी सूचना मिल जाएगी. इसकी  वह छानबीन कर सकता है.

आइटी के प्रोजेक्ट इनसाइट पर एक हजार करोड़ का खर्च

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंटने इसे प्रोजेक्ट इनसाइट नाम दिया है. इस पर करीब 1 हजार रुपए का खर्च आया है. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स अधिकारियों को 15 मार्च, 2019 को ही नया सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध करा दिया गया था. इसके जरिए आयकर विभाग हर व्यक्ति और कंपनी की कमाई और खर्च की मास्टर फाइल बना सकता है. सूत्रों ने बताया कि नया सॉफ्टवेयर पहले से तय मानकों के आधार पर ही सभी रिटर्न की जांच करेगा. इससे टैक्‍स चोरी की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी.

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button