सामाजिक पदाधिकारी दबाव की राजनिति न करें:– पाण्डेय*

*सामाजिक पदाधिकारी दबाव की राजनिति न करें:– पाण्डेय*
बेमेतरा:– सर्व ब्राह्मण समाज के उप प्रांता अध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा,उपाध्य्क्ष लाला तिवारी, महासचिव मनोज दुबे, अखिलेश मिश्रा, नें संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिले में कुछ समय से अन्य सामाज के संगठनों के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा अपनें पद का दुरुपयोग करनें का प्रचलन चल रहा है कुछ अवैध कार्य करने वाले समाज के पदाधिकारी बनकर , अपने सामाजिक संगठनों का धौंस जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दे रहे हैं जोकि उनके ही समाज के लिए घातक है सामाजिक संगठनों को समाज की दशा एवं दिशा सुधारनें एवं सामाजिक सदभाव बनाए रखनें के लिये कार्य करना चाहिए तथा समाज को सहीं दिशा एवं सहीं संस्कार देना चाहिए लेकिन कुछ समय से बेमेतरा जिला के कुछ सामाजिक संगठन के पदाधिकारी बेमेतरा जिला के अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाकर अपना व्यक्तिगत स्वार्थ साध रहें हैं जो कि निंदनीय है बेमेतरा जिला के कर्तव्यनिष्ठ एवं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्र होकर कार्य नहीं करने दिया जा रहा है उनके ऊपर सामाजिक संगठनों के कुछ पदाधिकारी अपने निजी स्वार्थ के कारण दबाव बनाकर सरासर गलत आरोप लगा रहे हैं इसी कड़ी में बेमेतरा सिटी कोतवाली के प्रभारी के ऊपर भी कुछ सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा गलत आरोप मढ़ा जा रहा है जो कि निंदनीय है एक तरफ प्रदेश में कोरोना के चलते सभी अधिकारी,कर्मचारी वैसे ही परेशान है इन सभी परिस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से मांग करतें है कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच किया जाये और जो भी दोषी पाया जाता है उसके ऊपर निश्चित रूप से कार्यवाही किया जाना चाहिए अपनें समाज के शक्ति का सहीं दिशा में उपयोग करें व्यक्तिगत स्वार्थ का त्याग करें तभी कोई समाज आगे बढ़ सकता है
अंत में उपप्रांताध्यक्ष नें सभी सामाज से अपिल की है कि , व्यक्तिगत स्वार्थ साधने वाले सामाजिक पदाधिकारियों को उनके पद से हटाकर अपनें समाज को बदनाम होने से बचाएं एवं जिला में शांति एवं सद्भाव का वातावरण बनाए रखने हेतु हमेशा प्रयासरत रहें