छत्तीसगढ़

आईसोलेशन एवं निःशुल्क कन्सल्टेशन हेतु जिला चिकित्सालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित  नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07781-252245 और मोबाईल नंबर 62646-38959 

आईसोलेशन एवं निःशुल्क कन्सल्टेशन हेतु जिला चिकित्सालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित 
नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07781-252245 और मोबाईल नंबर 62646-38959 
   नारायणपुर 13 सितम्बर, 2020- वर्तमान में राज्य सहित जिले में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है एवं भविष्य में मरीजों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है, जिसे ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा लक्षण रहित अथवा कम लक्षण वाले कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन कर उपचार प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। कोविड-19 संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन एवं निःशुल्क कल्सल्टेशन प्रदाय किये जाने हेतु जिला चिकित्सालय नारायणपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07781-252245 और मोबाईल नंबर 62646-38959 है। जिले के होम आईसोलेशन में रहने वाले किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी होने अथवा सलाह-मशविरा लेने हेतु किसी भी समय (24 घंटे) नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य कार्यालय के टोल फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क कर सूचित कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button