छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़। बोड़ला पुलिस की लगातार कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


संवाददाता@जीवन यादव

कवर्धा बोड़ला (सबका संदेश)श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री के.एल. ध्रुव के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार सोनी एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय बोडला श्री अजित ओगरे के मार्गदर्शन मे थाना बोडला पुलिस के द्वारा दिनांक 12.09.2020 को कवर्धा जबलपुर मार्ग मेन रोड एन एच -30 मे एक काला रंग का हिरो पैसन प्रो सोल्ड मोटर सायकल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाजा ले जा रहे है की सुचना मुखबीर के जरिये प्राप्त हुई है , जिसको घेराबंदी / नाकाबंदी कर पकडा गया जो आरोपी 01.रामसिंह लोधी पिता पवन लोधी उम्र 20 साल सा 0 पिपरिया थाना नोहटा जिला दमोद म ० प्र 2 मोनू अहिरवाल पिता अशोक अहिरवाल ग्राम रोहनी थाना नोहटा जिला दमोद म 0 प्र 0 के कब्जे से 10.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया कि आरोपी के विरूद्ध थाना बोडला में अपराध कमांक 200/2020 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया जाकर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया , थाना बोड़ला पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजा एवं शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है । उक्त कार्यवाही में थाना बोडला के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button