70 की दशक का बूढ़ा हैंडपंप अकेला बुझा रहा 40 परिवारों की प्यास
नगरी गांव में बड़ी आबादी के लिए मात्र 8000 लीटर टंकी
तीन साल से बेजान पडे है घरों और गलियों के अधिकांश नल
कोण्डागाव। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम नगरी पटेलपारा में सालों से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहें हैं। सुबह शाम जला पूर्ति के वक्त ग्रामीण महिलाओं सहित पुरूषों बच्चों को पानी के लिए बड़ी जग्दोजहद करनी पड़ती है। वहीं पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने के चलते लोगों पानी हाशिल करने आए दिन लोगो पेयजल आपूर्ति नहीं होने के चलते लोगो पानी हाशिल करने आ, दिन लोगो में विवाद तक की स्थिति बनी रहती है।
हफ्तेभर से बिग्ड़ा बोर, नल जल योजना ढ़प्प
कोण्डागाव मर्दापाल मार्ग स्थित मड़ानार मार्ग स्थित मड़ानार ग्राम पंचायत के अश्रित ग्राम नगरी के रहवासी करीब 40 परिवारों की प्यास बुझाने केवल ,क 8000 लीटर की क्षमता वाली सिटैक्स टंकी का सहारा था। सन् 2014 को स्थापित ये टंकी भी पिछले एक हफ्ते से बूत बनी सुखी पड़ी है। दरअसल जिस बोर से टंकी में पानी भरता है वह बोर हफ्तेभर से खराब है। ऐसे में टंकी के नीचे लगे महज दो नल भी पानी नहीं उगलते।
यह भी बता दे की इस टंकी से पेयजल सफलाई के लिए गांव में पाईप लाईन बिछाकर घरों व गलियों में नल का बिस्तार हुआ है। इन नलों से भी पानी निकलना बंद है। जब बोर चालू था तब भी टंकी का पानी आधे नलों तक ही पहुंच पाता था। तीन साल से नल जल योजना भी है बंद पड़ा हुआ है जो पानी एक हप्ते ही पानी चालू रहा जिससे की सिटैक्स टंकी में पानी नही बच पाता है ।जिसके चलते ग्रामीण इनका शिकायत भी नही कर सकते है जो एक साईड उतार होने के कारण सारा पानी निचे की ओर चला जाता है जो उपर के साइड घर वालों को मुह ताकना पड़ता है। लोग तब भी पानी के लि, परेशान थे।
एक मात्र हैण्डपम्प का सहारा
गनीमत ये कि टंकी के पास ही दशकों पुराना एक मात्र हैण्डपम्प यहाॅ मौजूद है। करीब 70 के दशक से लगा ये एक मात्र हैण्डपम्प ही 40 परिवारों का सहारा बना हुआ है। पुराना व जीर्ण – शीर्ण होने के चलते ये बुढ़ा हैण्डपम्प भी पर्याप्त पानी नहीं उगल पाता। हालात ऐसे हैं कि हर रोज लोगों को घंटो लाइन में लगकर कड़ी मशक्कत के बाद भी जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पाता। कई मर्तबा हैंडल टेंडने के बाद बमुश्किल पानी है-डपम्प की टोटी तक पहॅुच पाती है। वहीं इससे निकलने वाली पानी की क्वालिटी का भी ठिकाना नहीं। मरता क्या न करता की तर्ज पर लोग् इसी पानी से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008