छत्तीसगढ़

जिले में अब तक 1276 मिलीमीटर औसत वर्षा  नारायणपुर में 1412 और ओरछा विकासखंड में 1140 मिलीमीटर वर्षा

जिले में अब तक 1276 मिलीमीटर औसत वर्षा 
नारायणपुर में 1412 और ओरछा विकासखंड में 1140 मिलीमीटर वर्षा
नारायणपुर 11 सितम्बर 2020 – कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में चालू मानसून के दौरान विगत एक जून से आज 11 सितम्बर 2020 तक 1276 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गयी है। नारायणपुर विकासखंड में पिछले 24 घंटों में 45 मिलीमीटर और ओरछा विकासखंड में 1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक सबसे ज्यादा 1412 मिलीमीटर बारिश नारायणपुर विकासखंड में हुई है, वहीं ओरछा विकासखंड 1140 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।

Related Articles

Back to top button