औषधि निरीक्षकों को बंधक बना मारपीट करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज
नियमित जांच में पहुंचे थे औषधि निरीक्षक तो अतुल ऑक्सीजन वालें ने की मारपीट
भिलाई । औद्योगिक क्षेत्र नंदिनी रोड भिलाई स्थित अतुल ऑक्सीजन कंपनी में नियमित जांच के दौरान पहुंचे दो औषधि निरीक्षक के साथ बंधक बनाकर मारपीट एवं रिश्वत देने का प्रयास करने वाले मालिक सहित कर्मचारियों के खिलाफ जामुल पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर को औषधि निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन दुर्ग के बृजराज सिंह एवं ईश्वरी नारायण की नियमित जांच के लिए औद्योगिक क्षेत्र नंदनी रोड स्थित अतुल ऑक्सीजन कंपनी पहुंचे थे। जांच के पश्चात हस्ताक्षर के लिए प्रतिवेदन उपस्थित कर्मचारी जुगल सिकंदर एवं आसित सामल को दिया था। तब तक कंपनी के मालिक अतुल अग्रवाल पहुंच गए इस पर दोनों के द्वारा हस्ताक्षर मालिक द्वारा किए जाने की बात कही गई । कुछ समय पश्चात मालिक के केबिन से लौटकर दोनों कर्मियो ने दोनों ही निरीक्षकों को अवगत कराया कि अतुल अग्रवाल केबिन में बुला रहे हैं। केबिन पर पहुंचने पर दोनों ही निरीक्षकों को रिश्वत देने का भी प्रयास किया गया। रिश्वत लेने से इनकार करने पर अतुल अग्रवाल के द्वारा दोनों ही निरीक्षकों के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। इस दौरान की गई रिकॉर्डिंग के कारण मोबाइल भी छीन लिए एवं कुछ देर तक स्वयं के केबिन में ही दोनों ही निरीक्षकों को बंधक बनाकर रखा। छोड़ दिए जाने के बाद दोनों ही निरीक्षक ने जामुल थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही थी। तभी दोनों निरीक्षक के साथ घटना करने वाले कंपनी के कर्मियों ने थाने पहुंच कर मोबाइल वापस करते हुए रिपोर्ट करने से रोकने का प्रयास किया । इसके बाद भी निरीक्षको ने रिपोर्ट दर्ज कराई । इस पर से जामुल पुलिस के द्वारा कंपनी के मालिक अतुल अग्रवाल जुगल सिकंदर एवं असित सामल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।