छत्तीसगढ़

कवर्धा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कवर्धा ने दुर्ग विश्वविद्यालय को और राज्यपाल के नाम से कवर्धा पीजी कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


संवाददाता जीवन यादव

कोरोना के बहना गरीब छात्रो को लूट रही विश्वविद्यालय

ले ली पूरी फीस न ही एग्जाम सेंटर और न ही उत्तर पुस्तिका दे रही

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कवर्धा ने दुर्ग विश्वविद्यालय को और राज्यपाल के नाम से कवर्धा पीजी कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

ABVP के प्रदेश सहमंत्री व जिला संयोजक अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि ले ली पूरी फीस न ही एग्जाम सेंटर और न ही उत्तर पुस्तिका दे रही

कवर्धा (सबका संदेश) विश्वविद्यालय द्वारा समस्त छात्रों( प्राइवेट फास्ट द्वितीय एवं तृतीय वर्ग तथा नियमित स्नातकोत्तर) को परीक्षा शुल्क के नाम में 1800 रुपए लिए गए था लेकिन परीक्षा ऑनलाइन हो रही है इसीलिए छात्रों को स्वयं की खर्च से उत्तर पुस्तिका लेना पड़ रहा है जिससे उनको आरती नुकसान होगा

अता परीक्षा शुल्क को वापस किया जाए व सभी छात्रों को कॉलेज के माध्यम से उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया जाए
गांव व वनांचल क्षेत्र मैं रहने वाले अनियमित छात्रों को परीक्षा संबंधीत निमोली की जानकारी नहीं हो पाई है

अतः प्रवेश पत्र संबंधीत , जमा संबंधित अन्य सभी जानकारी को तत्काल समाचार के माध्यम से प्रकाशित किया जाए

छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह चेतावनी दिया है कि इन सभी बातों का ध्यान नहीं दिया या उचित निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी

ज्ञापन देने के विशेष रुप से उपस्थित नगर मंत्री दीपेश जोशी खेमविक्रम ललित मानिकपुरी अनिकेत साहू प्रदीप चंद्रवंशी छत्रपाल प्रवीण चंद्रवंशी उपस्थित थे

अजय सिंह ठाकुर
प्रदेश सहमंत्री ABVP कवर्धा छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button