छत्तीसगढ़

शासकीय राशन दुकान के संचालक द्वारा हितग्राहियों के राशन में 3 किलो चावल गबन किया जा रहा

शासकीय राशन दुकान के संचालक द्वारा हितग्राहियों के राशन में 3 किलो चावल गबन किया जा रहा है।
मुंगेली जिले में आने वाला पौनी जल्ली गाव सरकारी राशन दुकान में इलेक्ट्रॉनिक कांटा में गड़बड़ी कर हितग्रहियों के राशन वितरण में 3 किलो चावल कम दिया जा रहा है

https://youtu.be/jJY-irWG94Y

यह काम सालों से चल रहा था जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी कुछ गाव वाले को शक हुआ वहां से राशन लेकर दूसरे काटे में तोला गया जिससे सभी हितग्रहियों का चावल कम आया

https://youtu.be/_LdRqXszmjw

जिससे सभी गांव वालों ने राशन दुकान का घेराव कर दिया

https://youtu.be/dZkDpzCiqxw

अभी इस समय कोविड-19 के चलते गरीबों की स्थिति खराब चल रही है रोजी रोटी के लाले पड़े हुए हैं जहां इन्हें सरकार द्वारा 35 किलो चावल हर महीने मिलता है जिसमें यह अपने परिवार वालों का लालन पालन करते हैं लेकिन उनके मिलने वाले चावल पर भी बईमानो कि नजर लग गई हे

वहीं राशन संचालन क्रांति पात्रे /पति हीरा पात्रे पहले अपना गलती टालने की कोशिश की गांव वालों को गुस्सा देख वह इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी होने की बात कही

जिसकी शिकायत गांव वालों ने मिलकर मुंगेली कलेक्टरऑफिस में आकर शिकायत की और ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button