छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में शुक्रवार को मिले कोरोना वायरस से संक्रमित 50 नए मरीज, 10 मरीज डिस्चार्ज

 

कबीरधाम जिले में शुक्रवार को मिले कोरोना वायरस से संक्रमित 50 नए मरीज, 10 मरीज डिस्चार्ज

कवर्धा, 11 सितंबर 2020। कबीरधाम जिले में शुक्रवार 11 सितंबर 2020 को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित 50 नए व्यक्तियों की पहचान की गई है और 10 मरीजो को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।जारी रिपोर्ट के आधार पर जिले के विकासखंड कवर्धा के शहरी क्षेत्र से 17, विकासखंड बोड़ला से 22, विकासखंड सहसपुर लोहारा से 06 एवं पंडरिया विकासखंड से 05 कुल 50 नये धनात्मक मरीज पाये गये। जिनका कांन्ट्रेट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेंटर महराजपुर में भर्ती किया जा रहा है एवं आसपास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है।

सीएमएचओं डॉ. सुरेश तिवारी ने बताया कि आज शुक्रवार को जिले के सभी ब्लाक में व्हीटीएम से 128, ट्रूनॉट से 05, आरडी एन्टीजन से 483 सेम्पलिग किया गया है। सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों का उपचार कवर्धा कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा। जिले में 11 सितम्बर तक कुल 25324 सैंपल लिए गए है जिसमें 24162 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 838 पॉजिटिव तथा 23324 की रिपोर्ट निगेटिव पाए गए है और 348 मरीजो को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके है। इस प्रकार अभी की स्थिति में कबीरधाम जिले में 487 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है एवं 3 मरीज की मृत्यु हुई है।
आज शुक्रवार 11 सितम्बर की स्थिति में जिला कोविड केयर सेंटर महराजपुर जिला कबीरधाम में 300 बेड संचालित है, जिसमें वर्तमान तिथि में 108 एक्टिव मरीज भर्ती है, शेष 192 बेड रिक्त है।

सीएमएचओ ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय, निजी चिकित्सालय में अपनी जांच कराएं और कोरोना के निःशुल्क जांच के लिए सहयोग करे। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी प्राप्त होती है तो तत्काल टोल फ्री नंबर 104 पर एवं अंतर विभागीय समन्वय के लिए दुरभाष नंबर 07741232078 पर और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दे। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के विरूद्व लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करे और अफवाहों से दूर रहें।
 क्मांाांाा गुलाा कुु

Related Articles

Back to top button