छत्तीसगढ़
शिक्षकों ने जनसमुदाय के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण
कोंडागांव। शाला ग्राम को हरा भरा और पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विकास खंड कोंडागांव जिला कोंडागांव संकुल केंद्र बकोदागुड़ा के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शाला कदमपारा के शाला प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने शिक्षकों के साथ मिलकर 40 पौधे का रोपण कर सुरक्षा हेतु तार घेरा लगाया। कोविड-19 के शर्तों का पालन करते हुए शाला ग्राम के तालाब किनारे 40 पौधों का रोपण किया गया। गौरतलब है कि पिछले साल भी शाला प्रबंधन समिति एवं जन समुदाय ने शिक्षकों का सहयोग करते हुए 40 पौधे लगाए थे। जिसमें शत प्रतिशत सभी पौधे सुरक्षित हैं। इस वर्ष भी वृक्षारोपण हेतु पालकों में काफी उत्साह मिला। वृक्षारोपण को सफल बनाने में संस्था के शिक्षकों, पालकों, जनसमुदाय एवं जन प्रतिनिधि वार्ड पंच केशव पटेल, उप सरपंच प्रकाश चूरगिया सभी का विशेष सहयोग रहा।