छत्तीसगढ़

आज 11 सितंबर से जिला कोषालय रायपुर 48 घंटे बंद रहेगा जिला कोषालय में कर्मचारी कोरैना पॉजिटिव पाए गए

आज 11 सितंबर से जिला कोषालय रायपुर 48 घंटे बंद रहेगा जिला कोषालय में कर्मचारी कोरैना पॉजिटिव पाए गए
रायपुर-: घड़ी चौक स्थित जिला कोषालय रायपुर के कर्मचारी भी कोरेना संक्रमित पाए गए जिसके कारण जिला कोषालय को 48 घंटे बंद करने आदेश जारी हुए हैं ।।। छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि जिला कोषालय में सभी विभागों के वेतन देयक एवं पेंशन प्रकरण से संबंधित, चिकित्सा बिल एवं समस्त प्रकार के बिल हेतु विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का रोजाना आना जाना है।।। कोषालय में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु कर्मचारियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध नहीं है और वे लगातार प्रारंभ से ही अपना कार्य कर रहे हैं ।। जिला कोषालय के कर्मचारी शीतल समीर कुजुर सहायक ग्रेड 3 आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।। सूचना मिलते ही कार्यालय को कलेक्टर के आदेश की कंडिका 6 अनुसार आगामी 48 घंटे के लिए बंद रखने आदेश जारी किए गए हैं।।।। इसलिए 2 दिन कार्यालय में कार्य नहीं होगा।। कार्यालयों को इन 2 दिनों में सैनिटाइज कराया जाएगा ।। कोषालय कर्मचारी जो प्रारंभ से ही अपने कार्य करते आ रहे हैं अपनी जान जोखिम में डालकर प्रारंभ से कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान भी कोषालय बंद नहीं हुआ था फिर भी कोषालय कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित कोई भी आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है संघ के प्रांतअध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं महामंत्री महामंत्री दीपक देवांगन ने सरकार से कोषालय कर्मचारियों जो लगातार कार्य कर रहे हैं उन्हें कोरोना भत्ता देने तथा कोरोना हेतु बीमा करने की मांग की गई है ।. मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संघ के प्रांत अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन, उप प्रांत अध्यक्ष अरुण चोरिया , कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष हरीश कवर, संभागीय अध्यक्ष बस्तर मुन्ना लाल यादव, संभागीय अध्यक्ष रायपुर जी आर बसोने , प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामाधार साहू, संरक्षक एसके झा, प्रांतीय संगठन सचिव वीरेंद्र राठौड़ प्रांतीय सचिव गंभीर नेताम आदि पदाधिकारियों ने किये ।

Related Articles

Back to top button