छत्तीसगढ़

सुग्घर साहित्य समिति बेरला के कवि कर रहे ऑनलाइन काव्य पाठ

 

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- गौरतलब हो की वर्तमान मे कोरोना महामारी के चलते प्रत्यक्ष मंचीय कर्यक्रमों पर पूर्णतः प्रतिबंध है ऐसे मे बेरला क्षेत्र मे सुग्घर साहित्य समिति के कवि वाट्सअप ,फेसबुक ,गूगल मीट जैसे आदि कई सोशलमिडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी रचनाओं की शानदार प्रस्तुति कर रहे है जो इन दिनों साहित्य मे रुचि रखने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे है | सुग्घर साहित्य समिति के अध्यक्ष श्री नारायण वर्मा ‘चंदन’ ने बताया की इन दिनों सुग्घर साहित्य समिति के कवियों को राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर भी काव्यपाठ हेतु आमंत्रित किया जा रहा है जिससे की समिति मे छंदकार के नव हस्ताक्षर लिलेश्वर देवांगन को बिलासा साहित्य समिति संगीत धारा छत्तीसगढ़ के द्वारा उपनाम अलंकरण सम्मान पत्र के तहत उन्हें ‘प्रभास’ नाम से सम्मानित किया गया है ओज के बहेतरीन कवि कमलेश वर्मा को राजधानी रायपुर के वक्ता मंच द्वारा काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया गया साथ ही लोकगायक एवं कवि दिलीप टिकरिहा छत्तीसगढ़िया तथा समिति के अध्यक्ष नारायण वर्मा ‘चंदन’ ने राष्ट्रीय कवि संगम के ऑनलाइन पटल पर अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी | युवा कवियों के रूप मे ताकेश्वर साहू ‘बचपन’ तथा व्यंग विधा के नव हस्ताक्षर विकास कश्यप ने ग्रामीण क्षेत्रों मे अपनी रचनाओं के माध्यम से अपना नाम उजागर कर रहे है साथ ही सुग्घर साहित्य समिति के श्रृंगार रस के बड़े कवि राजेंद्र पाटकर स्नेहिल निरंतर नवोदितों को सिखने का अवसर प्रदान कर रहे है | वीर रस के कवि सुरेश सरल ,हास्य रस के शश्क्त हस्ताक्षर संतोष परगनिहा ,भक्ति रस के कवि नरेंद्र साहू तथा मशहूर गजलकार जगदीश सोनी ने भी साहित्यिक रचनाओं के निर्माण मे निरंतर अपनी कलम चला रहे है | सुग्घर साहित्य समिति बेरला मे नारी शक्ति के रूप मे गीता चंद्राकर और पुष्पा नायक भी निरंतर अपनी रचनाओं के माध्यम से समिति का नाम उजागर कर रही है | बेरला ,भिंभौरी क्षेत्र मे साहित्य प्रेमियों व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की मानें तो अपने क्षेत्र के साहित्यकारों की रचनाओं मे सभी रसों के स्वाद के साथ साथ साहित्य आनंद की अनुभूति भी अदभुत है जिससे निरंतर साहित्य प्रेमियों की संख्या मे वृद्धि हो रही है तथा जन जन मे कई विभिन्न विषयों पर जागरूकता की भावना विकसित हो रही है |

 

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button