कोरोना संक्रमण ने किया केशकाल में अर्धशतक, कोरोना की वजह से फिर एक घर मे मातम
केशकाल। केशकाल में कोरोना वायरस रूपी महामारी अब विकराल रूप लेती नजर आ रही है। प्रतिदिन कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि होती जा रही है साथ ही कोरोना की वजह से कई घरों में मातम की स्थिति भी बन गई है। इसी क्रम में गुरुवार को केशकाल में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है तथा एक महिला की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है।
केशकाल खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. बिसेन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि केशकाल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्क्रीनिंग सेंटर में जांच करवाने आये लोगों में से 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। साथ ही केशकाल के सुरडोंगर निवासी एक महिला की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। वर्तमान में केशकाल में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। तथा कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 2 पहुंच गया है।
डॉ. बिसेन ने बताया कि आज जिस महिला की कोरोना से मौत हुई है वह लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीड़ित थी, तथा रायपुर में उनका उपचार चल रहा था। रायपुर में हुई जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिनकी स्थिति देखते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया था, तथा गुरुवार को महिला की मौत हो गई। इसी क्रम में आज मिले 11 कोरोना संक्रमित मरीजों में सभी को आवश्यक दवाइयां दे दी गयी हैं, जिनमे से कुछ लोगों को होम आइसोलेशन की समझाइश दी गयी है तथा कुछ मरीजों को कोंडागांव कोविड-19 अस्पताल भेजा जा रहा है।
http://sabkasandesh.com/archives/75927
http://sabkasandesh.com/archives/75921
http://sabkasandesh.com/archives/75917
http://sabkasandesh.com/archives/75915