खास खबरछत्तीसगढ़

तीन ब्लॉक के पत्रकारों ने मिलकर किया केशकाल में प्रेस क्लब का गठन, कृष्णदत्त बने अध्यक्ष

केशकाल। कोरोना वैश्विक जैसी महामारी हो चाहे कोई प्राकृतिक आपदा विपदा हो सभी पत्रकार क्षेत्रवासियों के जान माल की सुरक्षा के लिए तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकाश के लिए पूरे समर्पित भाव से अपनी सेवा देंगे। वही अनैतिक अवैधानिक जनविरोधी कृत्य करने वालों को बेनकाब करते पूरी दमदारी उनका विरोध करने में भी पीछे नहीं हटेंगे यह संकल्प पत्रकारों की बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने लिया।

10 सितम्बर गुरुवार को दोपहर केशकाल अंचल के नौ परगना की प्रमुख आराध्य देवी भंगाराम मांई के प्रांगण में केशकाल बडेराजपुर ब्लाक के सभी पत्रकारों की बैठक पूर्व विधायक कृष्णकुमार ध्रुव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विचार मंथन करके विधानसभा स्तरीय संगठन का फैसला करते हुए प्रेस क्लब केशकाल विधानसभा का गठन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक कृष्णकुमार ध्रुव को संरक्षक और कृष्णदत्त उपाध्याय को सर्वसहमति से अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में बांसकोट, बिश्रामपुरी, धनौरा जैसे दूरस्थ स्थल के भी पत्रकार सहभागी बनें।

केशकाल में कोरोना संक्रमण से काल कवलित हुए वयोवृद्ध को दी श्रद्धांजलि

बैठक में पत्रकारों के मान सम्मान सुरक्षा सुविधा एवं हक हित से जुड़े मुद्दों पर पूरे गंभीरता से चर्चा किया गया। पत्रकारों ने कोरोना संक्रमंण से ग्रसीत होकर काल कवलित हुए वयोवृद्ध हाजी रज्जाक भाई के मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करके श्रद्धांजलि अर्पित किया।

व्यापारियों द्वारा लिए गए नगर बन्द के फैसले की हुई सराहना

साथ ही केशकाल के व्यवसायियों नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लिए गये लाकडाउन के निर्णंय का स्वागत सराहना किया गया। सभी पत्रकारों ने इस बात के लिए लाकडाउन की सराहना किया कि केशकाल वाशियों ने अपनी संवेदनशीलता एवं जागरूकता की मिशाल पेश करते हुए शासन प्रशासन पुलिस के किसी आदेश के भरोसे हांथ पर हांथ धरे बैठे रहने की बजाय सर्व हित में लाकडाउन लगाने का फैसला ले लिया और फैसले को सफल बनाते हुए सभी ब्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठान बंद रखा है।

प्रेस क्लब के युवा पत्रकारों को मिलेगा वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन

समाचार पत्रों न्यूज चैनलों से जुड़े लगभग सभी पत्रकार इस बैठक में पूरे उत्साह से सहभागी बनें और अपनी सक्रिय भागीदारी अदा किया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार के. शशीधरन ने उपस्थित पत्रकारों को मार्गदर्शन देते हुए समझाईश दिया कि हम पत्रकारों को अपने दायित्व का निर्वाह बगैर भेदभाव करना चाहिए और अपनी गरीमा का ख्याल रखते बर्ताव करना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार मगराज गोयल ने सभी पत्रकारों को समझाया की हम पत्रकारों को आपस में एक दूसरे के खिलाफ टिका टिप्पणी करने से बचना चाहिए। राज शार्दूल ने एक वाटसप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया जिस पर एक नया वाटसप ग्रुप प्रेस क्लब केशकाल के नाम से शुरू किया गया। युवा पत्रकारों ने भी खुलकर अपना विचार और सुझाव रखा। पत्रकार बंधुओं ने केशकाल में प्रेस क्लब भवन बनाने का सुझाव रखा जिस पर सर्व सम्मति से भवन बनाने का भी निर्णय लिया गया।

सभी पत्रकार भाइयों में आपसी सामंजस्य स्थापित करना केशकाल प्रेस क्लब का प्रमुख उद्देश्य- कृष्णदत्त उपाध्याय

केशकाल विधानसभा प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण दत्त उपाध्याय ने पत्रकारों को यह भरोसा दिलाया कि किसी भी पत्रकार के मान सम्मान को आंच आयेगा या किसी के सुरक्षा पर आघात् पहुंचाया जायेगा तो हम सब मिलकर एक जुट होकर संघर्ष करेंगे। सभी पत्रकार भाइयों में आपसी सामंजस्य स्थापित करना ही केशकाल प्रेस क्लब का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही अगले माह फिर से नवगठित प्रेस क्लब की बैठक आयोजित करके पदाधिकारियों का चयन करने का भी फैसला लिया गया।

http://sabkasandesh.com/archives/75921

http://sabkasandesh.com/archives/75917

http://sabkasandesh.com/archives/75915

http://sabkasandesh.com/archives/75735

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button