छत्तीसगढ़

सरपंच उपसरपंच गलत मिला तो कार्यवाही सीईओ रेल लाइन के लिए अवैध उत्खनन का मामला ठेकेदार पर कार्यवाही कर सकती है

सरपंच उपसरपंच गलत मिला तो कार्यवाही सीईओ रेल लाइन के लिए अवैध उत्खनन का मामला ठेकेदार पर कार्यवाही कर सकती है ग्राम पंचायत
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
अकलतरा ग्राम पंचायत कल्याणपुर के पच पीडिया तालाब से अवैध मुरूम उत्खनन का मामले में नया मोड़ आ गया है पंचायत ने तालाबों के गहरीकरण का प्रस्ताव पारित किया सरपंच का आरोप है कि उसी प्रस्ताव में सफेदा का उपयोग कर उपसरपंच ने छेड़छाड़ करते हुए मुरूम निकालने व ठेकेदार को काम पर देने अनापत्ति जारी की थी ठेकेदार मुरूम भी निकालने लगा बुधवार को फिर से पंचायत की बैठक हुई तो यह मामला सामने आया इसके बाद पंचायत ने दूसरा प्रस्ताव करते हुए पूर्व व के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है कल्याणपुर में 4 सितंबर को ग्राम पंचायत की बैठक में पंच पेडिया तालाब पैठू तलाब मुकुदिया एवम् तेंदुभाथा तालाब को निस्तरी के लिए गहरीकरण का प्रस्ताव ग्राम के उपसरपंच एवं पंचों द्वारा लाया गया था पंचायत ने निस्तारी के लिए गहरीकरण करने का निर्णय पारित किया। लेकिन ठेकेदार द्वारा जेसीबी लगाकर खुदाई शुरू कर दी ठेकेदार का कहना है पंचायत द्वारा प्रस्ताव मिला है इसलिए खुद रहा हूं यह बात सामने आई कि किसी ने पंचायत का प्रस्ताव रजिस्टर में सफेदा लगाकर कुछ बदलाव करते हुए ठेका कंपनी को एनओसी दी है।

Related Articles

Back to top button