ग्राम क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज का शव जलाने से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन को दी चेतावनी
कोण्डागांव। जिला व विकासखण्ड कोण्डागांव अन्तर्गत ग्राम कोकोड़ी में कोरोना पाजिटिव मरीज के शव को ग्राम क्षेत्र में जलाने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष जिला मुख्यालय पहुँचें। ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के शव को कोकोड़ी के आश्रित गांव खुटडोबरा के तालाब के पास जिला प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को बिना बताये जलाया गया है, जो की पेशा कानून एवं ग्राम सभा का उल्लंघन है। शव को ग्राम क्षेत्र में जलाने से गांव में दहशत है। दुबारा इस क्षेत्र में संक्रमित लोगो के शव को नहीं जलाने हेतु कलेक्टर एवं नगर पालिका अधिकारी को उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने अपने ग्राम क्षेत्र में दुबारा इस तरीके से संक्रमित शव जलाने पर प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बता दें की स्थानीय प्रशासनिक अमले द्वारा विगत दिन ग्राम पंचायत कोकोड़ी के आश्रित गांव खुटडोबरा के तालाब के समीप एक संक्रमित शव जलाया गया था। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
http://sabkasandesh.com/archives/75915
http://sabkasandesh.com/archives/75917
http://sabkasandesh.com/archives/75792
http://sabkasandesh.com/archives/75735