छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन

भिलाई। आदर्श एकता मंच सडक़ एसपीए सेक्टर-5 के तत्वावधान में अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 30 मार्च शनिवार को शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक रखा गया है। होली मिलन समारोह के अंतर्गत आयोजित यह कवि सम्मेलन आदर्श उद्यान एसपीए स्ट्रीट में होगा। जिसमें सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे, सुप्रसिद्ध शायरा व छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री डॉ. नैनी तिवारी बिलासपुर, हास्य व्यंग्यकार कवि काशीपुरी कुंदन राजिम की विशेष प्रस्तुति होगी। आदर्श एकता मंच के अध्यक्ष संतोष किचलु और महासचिव परमेश्वर वैष्णव ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के कारण कवि सम्मेलन निर्धारित समय पर आरंंभ होगा और निर्धारित समय पर इसका समापन होगा।