खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आपात स्थिति में इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
दुर्ग। कोविड से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी अथवा शिकायत के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए कंट्रोल रूम के नंबर में संपर्क कर सकते हैं। इनके नंबर हैं 0788-2210772, 2210773, 2210774, 2210775, 2210778। मरीजों को टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है। अब तक 847 मरीजों को जिनकी आरटीपीसीआर पद्धति से जांच हुई, जानकारी दी गई। ट्रू नॉट पद्धति से की गई जांच में 553 लोगों को मैसेज के माध्यम से जानकारी दी गई। एंटीजन टेस्ट के रिपोर्ट की जानकारी मौके पर ही दे दी जाती है।