चुनावी सभा में भूपेश बघेल का बयान, कांग्रेस अध्यक्ष ने जो कहा वो किया
कोंडागांव । कोंडागाँव जिले के ग्राम शामपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए जनता से वोट की अपील की ओर कांग्रेस की सरकार बनाकर राहुल गांधी को इस देश का प्रधनमंत्री बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशान साधा।
मुख्मयंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारी पार्टी जुमलों की पार्टी (कांग्रेस) नहीं है , हम जो कहते है वही करते हैं, हमने आपसे कहा था किसान का कर्ज माफ करेंगे और हमने शपथ लेते ही 2 घण्टे के अंदर पुरे छत्तीसगढ़ में दस हजार दो सौ करोड़ रुपये का ऋण माफ किया। जिसमे से अकेले कोंडागांव जिले का ही लगभग 116 करोड़ रुपये किसानों के ऋण माफ हुआ है। सीएम बघेल ने कहा, हमने बिजली बिल कम करने की बात कही थी उस पर भी कार्यवाही जारी है जल्द ही बिजली का बिल आधा कर दिया जाएगा।
हर गरीब को मिलेंगे 72000 रुपये
मुख्मयंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के खाते में पैसे आने की बात कही थी, लेकिन अब तक किसी भी गरीब के खाते में कोई रुपया नहीं आया। लेकिन राहुल गांधी जी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर उनके प्रधानमंत्री बनाने पर हर गरीब परिवार को साल में 72,000 रुपये दिए जाएंगे ओर वो जो कहते है उसको पूरा करते हैं।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008