खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राज्य स्वच्छता के सर्वेक्षण में तरीघाट पहुंचे दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव और स्वच्छता को परखा

पाटन / स्वच्छ भारत अभियान के तहत राज्य स्वच्छता मिशन  के मद्देनजर  साफ सुथरा व स्वच्छ गांव को अवलोकन करने जिला पंचायत के अध्यक्ष शालिनी यादव पहली बार तरीघाट पहुंची, जहां उन्होंने महिला कमांडो से सवाल जवाब पुछे व ग्रामीणजन से अनेक विषयों के बारे मे जानकारी ली,ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ गांव को अलग अलग श्रेणी में पुरस्कृत  किया जाएगा, इसके तहत जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत के सभापति योगिता चंद्राकर, दुर्गा नेताम सभापति ,आकाश कुर्रे सभापति ,शमशीर कुरैशी सभापति ,जनपद पंचायत अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, सदस्य रमन टिकरिया,दिनेश साहू, सरपंच अशोक साहू  ,उपसरपंच नंदनी बाई गोस्वामी,सचिव ज्ञानचंद चक्रधारी पंच जयराम सिन्हा, प्रकाशा सिन्हा,गंगराम साहू, मुकेश सेन, करण यादव,देवकी पटेल ,महिला कमांडो की अध्यक्ष प्रमीला सांगड़े, असलता साहू,देवगन साहू, श्याम बति उपस्थित रहे !

Related Articles

Back to top button