छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हो रहा निरंतर आफलाइन कक्षा संचालन  जिला शिक्षा अधिकारी कर रहे स्कूलों का निरीक्षण

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हो रहा निरंतर आफलाइन कक्षा संचालन 
जिला शिक्षा अधिकारी कर रहे स्कूलों का निरीक्षण 
नारायणपुर 10 सितम्बर 2020 -आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी के दंस को झेल रही है। जहां इस महामारी से पूरी दुनिया डरी हुई है, ऐसे में हमारा देश और प्रदेश भी इस विषम परिस्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुये ऐसी विषम परिस्थिति में भी बच्चों तक बेहतर और अनिवार्य शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से पढ़ाई तुहार दुआर जैसी महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन बीते 7 अप्रेल 2020 को किया गया। राज्य में पढाई तुंहर दुआर ऑनलाइन क्लास का शुभारंभ करते हुये राज्य के सरकारी स्कूलांे के बच्चों को अध्ययापन कराने का कार्य प्रांरभ किया गया। नारायणपुर जिले का ओरछा विकासखंड जो अबुझमाड़ के नाम से जाना जाता है। घने जंगलों और पहाडियों के बीचे बसे इस विकासखंड में जहां नेटवर्क का आभाव और बच्चों के पास मोबाइल संसाधन की कमी के कारण ऑनलाइन कक्षा का संचालन कर पाना बहुत ही मुस्किल नजर आ रहा था। साथ ही बच्चों तक शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन कर पाना बहुत ही कठिन हो रहा था। इस परिस्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने एक और पहल करते हुये ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ आफ लाइन कक्षा अध्यापन का भी कार्य प्रारंभ किया। जिसमें शिक्षकों ने नवाचारी प्रयास और कोविड-19 हेतु जारी निर्देश का पालन करते हुए बच्चों तक बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करना प्रारंभ किया।
शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए पारा मोहल्ला क्लास, घर-घर जाकर बच्चों को अध्यापन करवाना, कहीं लाउडस्पीकर क्लास के माध्यम से, तो कहीं बुलटू के बोल के माध्यम से कक्षा का संचालन प्रारंभ किया। जिसकी सराहना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुये की। वहीं नीति आयोग ने भी शिक्षकों द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निरंतर आफलाइन कक्षा संचालन को बेहतर तरीके से संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत नारायणपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव द्वारा पांच संकुलो को लाउड स्पीकर प्रदान करते हुए लाउडस्पीकर कक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। 
जिले में लगभग 110 लाउडस्पीकर से कक्षा का संचालन किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड अधिकारियों द्वारा निरंतर आफलाइन कक्षाओं का मानिटरिंग किया जा रहा है बीते दिन 8 एवं 0 सितम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें साईं मंदिर गुडापारा, संकुल केंद्र एड़का, संकुल केंद्र भरण्डा शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने इन संकुल केन्द्रों में संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ओरछा विकासखंड के बासिंग में संचालित आफलाईन क्लास के निरीक्षण के दौरान बच्चों से रूबरू होते हुए श्री मंडावी ने उनके द्वारा बनाए गए चित्रकारी मूर्तिकला को सराहा। निरीक्षण के दौरान श्री उमेश रावत जिला सहा.कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला नोडल पढाई तुहर दुआर भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button