लंबी उम्र के लिए माताएं संतान के लिए रखेगी व्रत
लंबी उम्र के लिए माताएं संतान के लिए रखेगी व्रत
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर जांजगीर
गुरुवार को माताएं अपनी संतानों की लंबी आयु की कामना को लेकर निर्जला व्रत करेगी जीवित पुत्री का के 1 दिन पहले बुधवार को व्रती महिलाओं ने स्नान कर विशेष प्रसाद ग्रहण किया हर साल अश्वनी शुक्ला अष्टमी को माताएं पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ जीवित पुत्री का व्रत रखती हैं इस व्रत को क्षेत्रीय बोली में जितिया भी कहा जाता है यह व्रत काफी कठिन होता है पर किसी भी मां के लिए बच्चों की आयु और उनकी सलामती से बड़ी कोई चीज नहीं होती इस रात में कई कठिन नियमों का पालन करना होता है औरतों के लिए बुधवार को माताएं ने पवित्र स्नान किया आटे की रोटी और सात प्रकार के मिश्रित साग का प्रसाद खाया गुरुवार के सुबह से माताएं व्रत रखेगी और अपनी संतानों के स्वस्थ रहने और उसकी लंबी उम्र की कामना करेंगी दूसरे दिन शुक्रवार को जनक खीरा के बीज या दूध से माताएं अपने व्रत तोड़ेगी।