छत्तीसगढ़

क़दम पारा में ऑफलाइन क्लास के साथ रीडिंग कैंपेन का आयोजन

कोंडागांव। इस सत्र में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण शिक्षण व्यवस्था बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस समस्या से निजात पाने के लिए विकासखंड कोंडागांव जिला कोंडागांव संकुल केंद्र बकोदागुड़ा के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला कदमपारा में अभिभावक के सामुदायिक हॉल में पिछले एक माह से प्रतिदिन प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की नियमित ऑफलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं। कक्षा चौथी से आठवी तक के बच्चों के लिए विषयवार समय सारिणी बनाई गई है। प्रतिदिन प्राथमिक से एक कक्षा एवं माध्यमिक से एक कक्षा ली जा रही है। ऑनलाइन कक्षाएं हेतु भी संकुल स्तर से समय सारिणी बनाई गई है, जिसमें प्रतिदिन प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर की विषयवार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही है। राज्य शासन के निर्देशानुसार रीडिंग कैंपेन कार्यक्रम के तहत “पुस्तक वाचन” करवाया जा रहा है जिसमें पीएलसी शिक्षक आर.पी. मिश्रा और सतीश जनगाम द्वारा बच्चो को पढ़ने के लिए पठन सामग्री में विषय आधारित पुस्तकें, कॉमिक्स,बअख़बार उपलब्ध करवाई जाती है। साथ ही पीएलसी सदस्यों के साथ मिलकर पठन कौशल विकसित करने हेतु नवाचारी गतिविधियां की जा रही है। पुस्तक वाचन कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के समस्त शिक्षक, संकुल समन्वयक गौतम पांडे, उप सरपंच बड़े कनेरा प्रकाश चुरगियां, वार्ड पंच कदमपारा केशव लाल पटेल का विशेष सहयोग रहा।

Read More

http://sabkasandesh.com/archives/75732

http://sabkasandesh.com/archives/75735

http://sabkasandesh.com/archives/75743

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button