छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय किसान संघ कल्याण संघ की मीटिंग तेलगा में रखी गई

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- आज राष्ट्रीय किसान संघ कल्याण संघ की मीटिंग तेलगा में रखी गई
आज राष्ट्रीय किसान संघ की बैठक तोरण नायक  प्रदेश संरक्षक के ग्राम तेलगा में संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ यादव के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष संतोष वर्मा जी तेलगा सरपंच प्रतिनिधि जिला अध्यक्ष बेमेतरा और कार्यकारी जिला अध्यक्ष  राजू राजपूत सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भरदा ने रखी थी । जिनमें उनके अलावा बेरला ब्लॉक अध्यक्ष  सत्यप्रकाश बंजारे जी पंच ग्राम पंचायत आनंद गांव,  पूर्व  जनपद पंचायत अध्यक्ष बेरला प्रतिनिधि  हरीश नायक, नरहर निर्मलकर उपसरपंच तेेलगा , गौठान समिति अध्यक्ष  नारायण निर्मलकर  और काफी संख्या में ग्रामीण किसान भाई ने भाग लिया।
जिसमे किसानो के हित के कई अहम फैसले लिए गए।
और सभी ने इसे गैर राजनैतिक संगठन के रूप में कार्य करने के लिए हामी भरी।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 95989819651

Related Articles

Back to top button