8 सितंबर को अहिवारा में मनाया गया विश्व साक्षरता दिवस

अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
अहिवारा / विश्व साक्षरता दिवस पर अपने संघ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में राकेश जसपाल ने कहा कि शिक्षा के महत्व को दर्शाने और निरझरता को समाप्त करने के उद्देश्य से 17 नवम्बर 1965 को यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जायेगा, हम सब मिलकर यह प्रण करते हैं, कि साझरता के प्रति जागरूकता लाये यह उस यज्ञ में आहुति देने का है, जो शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए बरसों से किया जा रहा है आप कुछ वक्त निकालकर उन पिछड़े क्षेत्रों व लोगों के बीच शिक्षा के महत्व को साक्षर कर सकते हैं, आप ज्ञान के प्रकाश से वंचित तबके को इस बात का एहसास करा सकते हैं, वही पत्रकार कल्याण संघ के कोषाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती, थविट दास सेंटी, कुंवर चौहान ने कहा कि साझरता अभियान के तहत हम सब को मिलकर सरकार की शिक्षा संबंधित योजनाओं की जानकारी तो बांट सकते हैं, जो आपके छोटे से प्रयास से अंधकारमय जीवन में एक नया दीपक जला सकते हैं । इस कार्यक्रम में विद्यानंद कुशवाहा, विकी पासवान, उमेश मिश्रा होमन ठाकुर, राम आदि शामिल थे ।